
25-Feb-2021
बीएसएनएलईयूने डीपीईच्या सचिवांना पत्र लिहून आयडीएच्या देयकासाठी आदेश जारी करण्याची मागणी केली ..
आपणा सर्वांना माहिती आहे की, बीएसएनएलईयूने दाखल केलेल्या रिट याचिकेमध्ये, माननीय केरळ उच्च न्यायालयाने १७/०२/२०२१ रोजी एक अंतरिम आदेश जारी केला आहे. यावर आधारित बीएसएनएलईयूने सचिव डीपीई यांना पत्राद्वारे माननीय केरळ उच्च न्यायालयाच्या आदेशाची प्रत जोडली असून आयडीएच्या (५.५% + .६.१)असे दोन हप्ते लवकर अदा करण्यासाठी त्वरित आदेश देण्याची मागणी केली.
सोबत पत्र पहा
View File
25-Feb-2021
बीएसएनएलईयु महासचिव, और निदेशक एच आर के बीच दिनांक 23-02-2021 बैठकीचा वृतांत
आज दिनांक 23-02-2021 को, कॉम पी अभिमन्यु, महासचिव, BSNLEU और श्री अरविंद वडनेरकर, निदेशक (HR) के बीच मीटिंग हुई। कुछ मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। श्री ए एम गुप्ता,Sr.GM(SR) और श्री मनीष कुमार, GM(Restg.) मीटिंग में मौजूद थे।विवरण निम्नानुसार है:-
- बिज़नेस एरिया संरचना में नॉन एग्जीक्यूटिव्ज का स्थानांतरण दायित्व : महासचिव ने अपनी गहन चिंता व्यक्त की, कि कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा अपने पत्र क्र. 4-02/2014 - Restg. Vol. V (Pt.) दिनांक 27.08.2020 के जरिए मनमाने तरीके से नॉन एग्जीक्यूटिव्ज के स्थानांतरण दायित्व में संशोधन कर दिया गया है। उक्त पत्र में कहा गया है कि आवश्यकता होने पर, नॉन एग्जीक्यूटिव्ज को एसएसए के बाहर भी स्थानांतरित किया जा सकता है। महासचिव द्वारा इस प्रावधान पर पुरजोर आपत्ति ली गई। निदेशक (HR), ने सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि नॉन एग्जीक्यूटिव्ज के वर्तमान स्थानांतरण दायित्व को यथावत रखा जाना चाहिए।
- बिज़नेस एरिया का एकीकरण (Consolidation), एसएसएज का विलय नही है :-महासचिव ने निदेशक (HR) को बताया कि शुरुआत से ही कॉर्पोरेट ऑफिस यह मानता रहा है कि बिज़नेस एरिया का एकीकरण (Consolidation), एसएसएज का विलय नही है। किन्तु, महासचिव ने इंगित किया कि, अपने वादे से मुकरते हुए, कॉर्पोरेट ऑफिस ने अपने पत्र क्र 4-02/2014 - Restg. Vol. V (Pt.) दिनांक 27.08.2020 में "विलय" शब्द का उपयोग किया है। कुछ एसएसए प्रमुखों द्वारा इसका दुरुपयोग करते हुए दुर्भावनापूर्ण तरीके से नॉन एग्जीक्यूटिव्ज को एक एसएसए से दूसरे एसएसए में स्थानांतरित किया जा रहा है। महासचिव द्वारा असम सर्किल में किए गए स्थानांतरण आदेश संज्ञान में लाए गए। निदेशक (HR) ने जवाब दिया गया कि इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
- नगाँव से तेजपुर के स्थानांतरण आदेश निरस्त किए जाएं :BSNLEU के जिला सचिव सहित 5 नॉन एग्जीक्यूटिव्ज का स्थानांतरण मनमानी पूर्ण तरीके से नगाँव से तेजपुर एसएसए में कर दिया गया है। CHQ के हस्तक्षेप के बाद ये आदेश स्थगित रखे गए हैं। महासचिव ने मांग की, कि सभी 5 स्थानांतरण आदेश तत्काल निरस्त किए जाएं। निदेशक (HR) ने आश्वासित किया कि आवश्यक कार्यवाही शीघ्र की जाएगी।
4) DR JEs के रूल 8 स्थानांतरण:महासचिव द्वारा संज्ञान में लाया गया कि कई DR JEs उनके रिक्रूटमेंट सर्किल में 5 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण कर चुके हैं और उन्होंने स्थानांतरण हेतु आवेदन किया है। किन्तु, स्टाफ की कमी का बहाना बना कर उनके स्थानांतरण पर विचार नही किया जा रहा है। महासचिव ने मांग की, कि 5 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने पर DR JEs के स्थानांतरण निवेदन पर विचार किया जाए। निदेशक (HR) ने इस पर कार्यवाही का आश्वासन दिया।
- लेह में पदस्थ DR JEs के स्थानांतरण:महासचिव ने मांग की, कि लेह एसएसए, जहां तापमान शून्य से नीचे है, में पदस्थ DR JEs के स्थानांतरण निवेदन (सर्किल के तहत) पर उचित वैकल्पिक व्यवस्था कर , 2 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर विचार किया जाए। निदेशक (HR) ने सदाशयता प्रदर्शित कर मानवीय पहलू के आधार पर शीघ्र यथोचित कार्यवाही बाबद आश्वासित किया।
- JTO LICE और अन्य LICEs आयोजित करने में अत्याधिक विलंब:JTO LICE और अन्य LICEs आयोजित करने में किए जा रहे अत्याधिक विलंब पर महासचिव ने अपनी गहरी निराशा व्यक्त की और कहा कि विलंब के चलते, कर्मचारी घुटन सी महसूस कर रहे हैं। निदेशक (HR) ने आश्वासित किया कि इस मुद्दे पर जल्द से जल्द कार्यवाही की जाएगी।
- नेशनल कौंसिल की कार्यप्रणाली में गतिरोध :
महासचिव ने नेशनल कौंसिल की कार्यप्रणाली में उत्पन्न गतिरोध की ओर निदेशक (HR) का ध्यान आकर्षित किया और इस पर अपनी चिंता प्रकट करते हुए कहा कि इस गतिरोध की समाप्ति हेतु प्रबंधन द्वारा कोई कदम नही उठाए गए हैं। निदेशक (HR) ने महासचिव की बातों को ध्यान पूर्वक सुना और आश्वासित किया कि इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही यथाशीघ्र की जाएगी।
19-Feb-2021
क्षमस्व ... काही तांत्रिक अडचणीमुळे वेबसाईट अपडेट केली गेली नाही ..
19-Feb-2021
बीएसएनएलईयूचा उपोषण कार्यक्रम एक यशस्वी गर्जना...
बीएसएनएलईयूने देशभरात आयोजित केलेल्या आजच्या उपोषणाला एक मोठा विजय मिळाला आहे. बीएसएनएल व्यवस्थापनाने बेमुदत उपोषण बेकायदेशीर घोषित करण्याचा प्रयत्न केला. कॉर्पोरेट कार्यालयाने सर्व सीजीएमना कर्मचार्यांना धमकावण्यासाठी "गॅग ऑर्डर" देखील पाठविला. तथापि, कॉर्पोरेट कार्यालयाने या आंदोलनाच्या विरोधात उचललेले प्रत्येक संभाव्य पाऊल होता, सीएचक्यूला याचा अभिमान वाटतो की, बीएसएनएलईयूच्या मंडळ आणि जिल्हा संघटनांनी देशभरात यशस्वीपणे उपोषणाचे आयोजन करण्यासाठी सीएचक्यूच्या आवाहनाला प्रचंड प्रतिसाद दिला आहे. खरं तर, बीएसएनएलईयूद्वारे एकट्याने आयोजित केलेले उपोषण एक गर्जना करणारे यशस्वी झाले आहे. हे उपोषण कर्तव्यदक्षपणे आयोजित केलेल्या सर्व मंडळ आणि जिल्हा संघटनांचे सीएचक्यू मनापासून आभार मानून अभिनंदनसुद्धा करते.
20-Jan-2021
नांदेड जिल्हा अधिवेशन दिनांक १६जानेवारी २०२१ रोजी टेलिफोन भवन नांदेड येथे कॉ नागेश नलावडे,परिमंडळ सचिव ,कॉ.अप्पासाहेब गागरे ,परिमंडळ अध्यक्ष ,व कॉ.जॉन वर्गीस ,सहाय्यक महासचिव यांच्या उपस्थ्तीत पार पडले.

17-Jan-2021
मेडिकल नियमावलीमध्ये काही दुरुस्तीबाबाताचे पत्र जारी...
सोबत सी एम डी ने मेडिकल नियमाबाबत दुरुस्ती चे पत्र जरी केले आहे ,सोबत माहितीसाठी प्रत पहा
View File