महाराष्ट्र परिमंडळ की कार्यकारिणी की बैठक और WWCC कनव्हेन्सेन १९ और २० सप्टेंबर को कल्याण में उत्साहपूर्ण माहोल में संपन्न हुंई!
----------------------------------------
BSNLEU, महाराष्ट्र परिमंडळ की मुख्य कार्यकारीणी और WWCC समिती की बैठक 19 /09/2025 & 20.09.2025 को कल्याण स्थित कला ब्रम्ह हॉल टेलीफोन भवन पी.जी.एम.ऑफिस काळा तलाव कल्याण पश्चिम में आयोजित की गंई! वरिष्ठ नेता कॉ नागेश नलावडे जी अध्यक्ष महाराष्ट्र परिमंडळ के अध्यक्षता की, महाराष्ट्र के विभिन्न जिलो से सभी जिल्हा सचिव मुख्य कार्यकारी समिती के सदस्य और CHQ की ओर से All india Prisident com Vijay Kumar, Com Ganesh Hinge Dy GS, Com Johan Varghese AGS , Com Sandeep Gulunjkar org Secretary उपस्थित रहे!
प्रथम सुबह - १०.१५ को युनियन का झंडा कॉ विजय कुमार अध्यक्ष इनके हातासे लहराया गया.!उसके बैठक की सुरुवात हुंई परिमंडल सचिव कॉ कौतिक बस्ते ने सभी स्वागत किया और अखिल भारतीय अधिवेशन मे चुनें गये सभी CHQ लिडर्स नियुक्ती पर बधाई दी और उनको शॉल बुके और स्मृती चिन्ह देकर सन्मानित किया गया! परिमंडल सचिव कॉ. बस्ते ने स्वागत भाषण दिया, उसके बाद,कॉ संदिप गुळुजंकर,org Secretary कॉ जॉन वर्गीस,AGS कॉ गणेश हिंगे Dy GS,और कॉ विजय कुमार अध्यक्ष ने 17/09/2025 को आयोजित PRC, स़घंटनात्मक तैयारी ,4G सेवा से ग्राहक की संख्या घटना, आनेवाले व्हेरिफिकेशन के बारे मे सभी मुद्दो पर विस्तार से प्रकाश डाला.
उसके बाद जिल्हा सचिव कार्यकारिणी सदस्य की रिपोर्टीग शुरु हुंई! सभी ने PRC , stagnation, Promotion policy,के बारे मे जल्द निर्णय करने की मांग रखी.! पहले दिन का शेषन रात को ९ बजे समाप्त हुंआ.!
२० तारीख को दुसरे दिन का सत्र १० बजे फिर से शुरु हुआ!
AIBDPA के परिमंडळ सचिव कॉ युसुफ जकाती इनके भाषण से शुरुवात हुंई रिटायर्ड कर्मचारी के ईशूज और ST कर्मचारी की VRS 19 के बेनिफिट अभितक नहीं मिले इसकी अलोचना की,
११ बजे ओपन सेशन रखा गया इस ओपन सेशन का विषय था.
"Digital India BSNL- Opportunities and Responsibilities."
इस ओपन सेशन मे श्री हरिंदर कुमार CGM Maharashtra,
श्री महेश कुमार पी जी एम कल्याण,श्री हरिओम सोलंकी जी एम कल्याण,सभी युनियन असोसिएशन के जिल्हा सचिव और उनके कमिटी मेंबर,और AIBDPA, सर्कल सेक्रेटरी कॉ युसुफ जकाती, और उनकी टिम,CCWF Maharashtra General Secretary कॉ युसुफ हुसेन,WWCC CHQ कन्वव्हिनर,कॉ अमिता नाईक, महाराष्ट्र कनविनर कॉ मंजूषा लचके, उपस्थित थे, कॉ कौतिक बस्ते ने अपने भाषण मे सभी स्वागत प्रस्तावना मे सी जी एम महाराष्ट्र को धन्यवाद दिया की वह हमारे इस सभा को संबोधित करने के लिये बिझी शेड्युल होने के बावजूद वक्त निकाल कर हमारे महाराष्ट्र से आये हुंये सभी साथीयो को मार्गदर्शन करने के लिये आये,सभी का शॉल बुके और, स्मृती चिन्ह देकर सन्मानित किया.
श्री हरिंदर कुमार CGM ने अपने भाषण मे 4G सेवा, मार्केटिंग,our 3 rd PRC कर्मचारी को मिलना चाहिए इस बात पर हमने डायरेक्टर एच आर से बात की हैं! डायरेक्टर एच आर इस बात से सहमत हैं!
पी जी एम महेश कुमार कल्याण ने अपना भाषण किया,कॉ विजय कुमार, अध्यक्ष कॉ गणेश हिंगे,DY GS, कॉ जॉन वर्गीस AGS,Com संदिप गुळुजंकर Org secty इन्होने भी बी एस एन एल की सेवा मे सुधार होना चाहिए इस पर प्रकार डाला, लास्ट मे कॉ नलावडे अध्यक्ष का अध्यक्षीय भाषण किया, उसके बाद कॉ कौतिक बस्ते सर्कल सेक्रेटरी ने आभारप्रदर्शन किया.!
सभी को लंच करने के लिये आवाहन कीया और पहला सत्र संपन्न हुआ!
लंच के बाद,दोहपर २-४५ को दुसरा सेशन अध्यक्ष कॉ नलावडे जी के अध्यक्षता मे फिर से शुरु हुआ,!
यह सेशन मे WWCC कनव्हेन्सेन रखा.
इस सेशन मे , श्रीमती सुचिता पाटणकर मॅडम ने महाराष्ट्र WWCC कनविनर और MH Circle org Secretary पद का उनके, पर्सनल कारण की वजहसे इस्तीफा दिया था.!
वह इस्तिफा यह मिटींग मे अध्यक्ष जी ने मंजूर किया और उनकी जगह पर सर्व संमतीसे कॉ मंजूषा लचके को WWCC की नंई कनविनर महाराष्ट्र के लिये चुना गया! और कॉ माधवी माने को महाराष्ट्र परिमंडळ संघटन सचिव पद पर सर्व संमतीसे चुना गया,सभी ने इन दोनो के नियुक्ती पर बधाई दी और अध्यक्ष की हातोसे उनका बुके देके सन्मान किया गया.!
कॉ अमिता नाईक WWCC CHQ & कॉ मंजूषा लचके सर्कल सचिव कॉ कौतिक बस्ते,कॉ गणेश हिंगे DY GS, com Vijay Kumar, com John Varghese AGS,com com Nagesh Nalawade Prisident इन सभी ने महाराष्ट्र से भारी संख्या मे आये हुये सभी WWCC के महिला ओको संबोधित किया और BSNLEU , WWCC को मजबूत करेगा सभी की समस्या का हल जरुर निकालेगा.
बहुत कनव्हेन्सेन कल्याण में हुआ सभी को रहने की खाने की और मिटींग बहुत अच्छी व्यवस्था सर्कल सेक्रेटरी कॉ बस्ते जी ने और उनके कल्याण की टीम ने की इस बात का सभी कॉमरेड ने जिक्र किया.! और सभी को धन्यवाद दिया!
६ बजे इस WWCC की मिटींग समाप्त हुंई! यह
दो दिन की महाराष्ट्र परिमंडळ की सी डब्लू सी का चर्चा सत्र बहुत ही अच्छी तरह सफल हुआ सभी कॉमरेड मोटीवेटेड होके अपने अपने जिल्हे में गये!
धन्यवाद कॉमरेड. सभी को लाल सलाम,.! धन्यवाद
कॉ कौतिक बस्ते सर्कल सेक्रेटरी महाराष्ट्र परिमंडळ.